केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने बेरोजगार युवाओं के लिए भर्ती निकाली है। इस भर्ती में असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (स्टेनो) पद के लिए आवेदन मांगे हैं और भर्ती से 219 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। इन पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति सीधी भर्ती के माध्यम से की जाएगी। इस भर्ती में 12वीं पास कर चुके और स्टेनो टाइपिंग में दक्ष उम्मीदवार और इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-
पद का विवरण- भर्ती में असिस्टेंट सब-इस्पेक्टर पद के लिए आवेदन मांगे गए हैं और इन पद पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों की पे स्केल 5200 रुपये से 20200 रुपये है। वहीं इस पद के लिए ग्रेड पे 2800 रुपये तय की गई है। इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 12वीं पास होना आवश्यक है और एक मिनट में 80 शब्द के अनुसार स्टेनो टाइपिंग भी आनी चाहिए।
आयु सीमा- भर्ती में आवेदन के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 25 साल होनी चाहिए और यह उम्र 25 अप्रैल 2017 के आधार पर तय की जाएगी। वहीं आरक्षण संबंधी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट भी दी गई है, इसमें एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 साल, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल की छूट दी गई है।
जॉब लॉकेशन- भर्ती में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को भारत में कहीं भी नियुक्त किया जा सकता है।
चयन और आवेदन प्रक्रिया- भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का फिजिकल और लिखित टेस्ट व स्किल टेस्ट के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं तो आप सीआरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट crpf.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन फीस- इन पदों के लिए आवेदन करने के लि उम्मीदवारों को 100 रुपये फीस का भुगतान करना होगा। वहीं एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के उम्मीदवारों और पूर्व कर्मचारियों को फीस नहीं देनी होगी।
आवेदन करने की शुरुआत- 27 मार्च 2017
आवेदन करने की आखिरी तारीख- 25 अप्रेल 2017
एसबीआई चालान जमा करने की आखिरी तारीख- 20 अप्रैल 2017
लिखित परीक्षा की तारीख- 16 जुलाई 2017