पुलिस, सेना में नौकरी के लिए तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने कई पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं और इस भर्ती में सब-इंस्पेक्टर, असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर और कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन स्वीकार किए गए हैं। बल इन पदों पर कुल 240 उम्मीदवारों का चयन करेगा और उनकी जल्द ही नियुक्त किया जाएगा। अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप 5 मई 2017 से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-
पदों का विवरण- भर्ती में सब-इंस्पेक्टर सोवरसीर (सिविल), असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ड्रॉट्समैन), कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इसमें सब-इंस्पेक्टर सोवरसीर (सिविल) के लिए 135 पद, असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ड्रॉट्समैन) के लिए 3 पद, कांस्टेबल के लिए 102 पद आरक्षित है। भर्ती में सब-इंस्पेक्टर सोवरसीर (सिविल) पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 9300 रुपये 34800 रुपये और असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ड्रॉट्समैन) व कांस्टेबल पदों के लिए 5200 से 20200 रुपये पे-स्केल दी जाएगी।
योग्यता- हर पद के अनुसार उम्मीदवारों की योग्यता तय की गई है। इसमें सब-इंस्पेक्टर पद के लिए सिविल इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा, असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के लिए तीन साल का ड्रॉट्समैन कोर्स किया होना आवश्यक है। वहीं कांस्टेबल पद पर आवेदन करने के लिए दसवीं पास होना आवश्यक है और उसके साथ एनएसडीए से कोर्स किया होना जरुरी है। इस भर्ती में एसआई के लिए 18 से 30 साल, एएसआई के लिए 18 से 25 और कांस्टेबल के लिए 18 से 23 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आरक्षण संबंधी नियमों के अनुसार एससी-एसटी उम्मीदवारों को 5 साल और ओबीसी उम्मीदवारों को 3 साल की छूट दी गई है।
चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन पीएसटी, पीईटी, लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट के प्रदर्शन के आधार पर चयन किया जाएगा। इन पदों में एसआई पद के लिए 200 रुपये और अन्य पदों के लिए 100 रुपये फीस का भुगतान करना होगा। फीस का भुगतान एसबीआई चालान, नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है। वहीं एससी-एसटी और पूर्व कर्मचारियों को फीस नहीं देनी होगी। अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप आधिकारिक वेबसाइट https://crpf.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने की आखिरी तारीख- 5 मई 2017