West Bengal Co-Operative Service Commission ने क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। नौकरी के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन करने में देर न लगाएं। तो चलिए विस्तार से जानते हैं इन भर्तियों के बारे में। भर्ती Clerk, Assistant और अन्य कई पदों पर होनी है। Field Supervisor Grade- III (Male), Assistant Grade- III, Supervisor Grade- III, Clerk Grade- III और Assistant Grade-I पदों पर भर्ती होनी है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का न्यूनतम ग्रेजुएट और बेसिक कम्प्यूटर की जानकारी होना अनिवार्य है। आवेदन करने की आयु सीमा 18 से 40 साल है।
आवेदन करने के लिए सामान्य/OBC, OBC-A, OBC-B वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपये का आवेदन शुल्क भरना होगा। वहीं SC/ ST उम्मीदवारों 40 रुपये का आवेदन शुल्क भरना होगा। आवेदन शुल्क उम्मीदवार क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए भर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं और आखिरी तारीख 25 फरवरी 2019 है। ऑनलाइन आवेदन आप http://www.webcsc.org पर कर सकते हैं। जॉब लोकेशन कोलकाता है और उम्मीदवारों का सिलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
प्रतिमाह वेतन
-Assistant Grade- III – 24319 रुपये
-Supervisor Grade- III – 20783 रुपये
-Clerk Grade- III – 21559 रुपये
-Assistant Grade-I – 23549 रुपये
-Field Supervisor Grade- III (Male) – 20000 रुपये
