कोल इंडिया लिमिटेड बीई, बीटेक, एएमआईई, बीएससी, आईसीडब्ल्यूए, सीए, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और डिप्लोमा कर चुके उम्मीदवारों के लिए नौकरी के अवसर लाया है। सीआईएल ने 1319 मैनेजमेंट पदों के लिए आवेदन स्वीकार किए हैं, जिसमें हर विभाग के अनुसार पद बांटे गए हैं। साथ ही भर्ती में आरक्षण के आधार पर आयु सीमा और आवेदन फीस में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट दी गई है। भर्ती में माइनिंग के 191 पद, इलेक्ट्रिकल के 198 पद, मेकेनिकल के 196 पद, सिविल के 100 पद, कैमिकल के 4 पद, टेलीकम्यूनिकेशन के 8 पद आरक्षित है और ऐसे ही अन्य क्षेत्रों के लिए पद आरक्षित किए गए हैं। अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं और इन पदों के लिए योग्य हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-

पद का विवरण- इस भर्ती में मैनजमेंट ट्रेनी पद के 1319 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। साथ ही इन पदों में हर क्षेत्र के अनुसार कुछ पद आरक्षित किए गए हैं।

योग्यता- भर्ती में बीई, बीटेक, एएमआईई, बीएससी, आईसीडब्ल्यूए, सीए, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और डिप्लोमा कर चुके उम्मीदवार भाग ले सकते हैं, लेकिन आवेदक को कोई भी कोर्स 60 फीसदी अंक के साथ की होना जरुरी है।

आयु सीमा- भर्ती में 30 साल तक के उम्मीदवार भाग ले सकते हैं और इस आयु का निर्धारण 1 दिसंबर 2016 के आधार पर किया जाएगा। वहीं आरक्षण के नियमों के अनुसार ओबीसी उम्मीदवारों को 3 साल, एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 साल, पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों को 10 साल की छूट दी गई है।

जॉब लोकेशन- भर्ती में चयनित होने वाले सभी उम्मीदवारों को भारत में कहीं भी नियुक्त किया जा सकता है।

आवेदन फीस- आवेदन करने के इच्छुक जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये फीस का भुगतान करना होगा, जबकि एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को फीस जमा नहीं करनी होगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार बिना किसी फीस के भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। साथ ही फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है।

कैसे करें आवेदन- अगर आप भी आवेदन करने के इच्छुक हैं तो आप http://www.coalindia.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

जरुरी तारीखें-
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत- 5 जनवरी 2017
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- 3 फरवरी 2017
कम्प्यूटर बेस्ड ऑनलाइन परीक्षा करवाने की तारीख- 26 मार्च 2017