चेन्नई मेट्रोपोलिटियन वाटर सप्लाई एंड सेवेरेज बोर्ड ने इंजीनियर क्षेत्र से जुड़े उम्मीदवारों को रोजगार देने के लिए भर्ती निकाली है। इस भर्ती में 322 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं और इसमें असिस्टेंट इंजीनियर, जूनियर असिस्टेंट और कई अन्य पद शामिल है। वहीं इन पदों के काम के अनुसार उनकी योग्यता, पेस्केल और ग्रेड पे तय की गई है। अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। साथ ही उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

पद का नाम- असिस्टेंट इंजीनियर
पदों की संख्या- 158 पद
पे स्केल- 9300 रुपये से 34800 रुपये
ग्रेड पे- 5100 रुपये

पद का नाम- जूनियर असिस्टेंट
पदों की संख्या- 155 पद
पे स्केल- 5200 रुपये से 20200 रुपये
ग्रेड पे- 2400 रुपये

योग्यता- भर्ती में कई पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं और इन पदों के काम के अनुसार उनकी योग्यता तय की गई है। वहीं असिस्टेंट इंजीनियर पद के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही जूनियर असिस्टेंट पद के लिए अप्लाई करने के लिए आवेदक के पास डिप्लोमा के साथ सर्टिफिकेट कोर्स होना चाहिए।

आयु सीमा- इन पदों के लिए 18 से 35 साल तक के उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं बीसी, बीसीएम, एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में पांच साल की छूट दी गई है।

जॉब लोकेशन- भर्ती में चयनति होने वाले उम्मीदवारों को चेन्नई में काम करना होगा।

चयन प्रक्रिया- भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में व्यक्तिगत प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

आवेदन फीस- इन पदों पर आवेदन करने के लिए अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये फीस का भुगतान करना होगा जबकि एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये फीस का भुगतान करना होगा। इस फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से भी किया जा सकता है।

कैसे करें अप्लाई- अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं तो आप वेबसाइट http://www.chennaimetrowater.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

जरुरी तारीखें-
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत- 6 फरवरी 2017
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- 6 मार्च 2017