फौज में भर्ती होने की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छा मौका है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने कई पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। सीआईएसएफ ने कांस्टेबल और ड्राईवर के 441 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती में भाग लेने के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर सकते हैं। हालांक इस भर्ती में सिर्फ एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवार ही भाग ले सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-
पद का नाम- कांस्टेबल/ ड्राईवर
पदों की संख्या- 441
पे स्केल- 5200 रुपये से 20200 रुपये
ग्रेड पे- 2000 रुपये
आयु सीमा- इस भर्ती के लिए सीआईएसएफ ने आवेदन करने के लिए आवेदकों की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 27 साल निर्धारित की है।
योग्यता- इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस और 10वीं/12वीं पास होने का सर्टिफिकेट होना चाहिए।
चयन प्रकिया- भर्ती में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों का लिखित परीक्षा, शारीरिक जांच परीक्षण और इंटरव्यू के प्रदर्शन के किया जाएगा। साथ ही इस फिजिकल टेस्ट कई आधार पर टेस्ट लिया जाएगा। फिजिकल टेस्ट में एससी उम्मीदवारों ऊंचाई 167 सेंटीमीटर और एसटी उम्मीदवारों ऊंचाई 160 सेंटीमीटर होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवार को 800 मीटर की रेस 3 मिनट 15 सेकंड में पूरी करनी होगी जबकि 3 बार में 11 फीट लम्बी कूद और 3 फीट 6 इंच ऊंची कूद लगानी होगी।
कैसे करें अप्लाई- इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सीआईएसएफ की वेबसाइट http://www.cisf.gov.in पर लॉग-इन करके एक आवेदन पत्र भरें और उसे अपने प्रमाण पत्र के साथ भेजना होगा।
आवेदन करने की आखिरी तारीख- इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 19 नवंबर 2016 से पहले आवेदन कर सकते हैं।
सरकारी नौकरी से जुड़ी और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें