CISF Recruitment 2019- केन्द्रीय सुरक्षा बलों में अपना करियर बनाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका है। दरअसल केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (Central Industrial security Force (CISF)) में हेड कॉन्सटेबल समेत करीब 429 पदों पर भर्तियां निकली हैं। बता दें कि सीआईएसएफ केन्द्रीय औद्योगिक संस्थानों की सुरक्षा का जिम्मा संभालता है। सीआईएसएफ ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक अभ्यर्थी सीआईएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगइन कर इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। बता दें कि इन पदों के लिए तन्ख्वाह सातवें वेतनमान के मुताबिक 25,500 से लेकर 81,100 तक होगी।

बता दें कि सीआईएसएफ ने कुल 429 पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं, जिनमें से 328 पदों पर पुरुष अभ्यर्थियों की भर्ती की जाएगी, वहीं 37 पद महिलाओं के लिए होंगे। इनके अलावा 64 पदों पर LDCE के तहत भर्तियां की जाएंगी।

योग्यताः सीआईएसएफ में निकली इन भर्तियों के लिए अभ्यर्थी को 12वीं पास होना जरुरी है। साथ ही इच्छुक अभ्यर्थी की उम्र 20 फरवरी, 2019 तक 25 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

कैसे करें अप्लाईः 21 जनवरी से इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरु हो जाएगी। वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 फरवरी, 2019 रखी गई है। आवेदन करने के लिए युवाओं को सीआईएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट http://www.cisf.gov.in पर लॉगइन करना होगा। यहीं से ही भर्तियों से संबंधित बाकी जानकारी भी हासिल की जा सकेगी।

केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल  के लिए अप्लाई करने वाले युवाओं को शारीरिक परीक्षण से भी गुजरना होगा। शारीरिक परीक्षण के साथ ही लिखित परीक्षा का भी आयोजन  किया जाएगा। लिखित और शारीरिक परीक्षण पूरा करने के बाद चयनित उम्मीदवारों  का मेडिकल भी कराया जाएगा। इन सब परीक्षणों से गुजरने के बाद ही सफल उम्मीदवार का चयन किया जाएगा।