सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आप लोगों को मिल रहा है। सीआईएसएफ में कॉन्स्टेबल (फायर) पदों पर भर्ती होनी है। ध्यान रहे आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 जनवरी, 2017 है। भर्ती कुल 332 कॉन्स्टेबल (फायर) पदों पर होनी हैं। चयनित उम्मीदवार प्रतिमाह 21700 से 69100 रुपये का पे स्केल मिलेगा। भर्तियां देशभर में होनी हैं। नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए नौकरी हासिल करने का यह सुनहरा अवसर है। तो चलिए अब विस्तार से जानते हैं इन भर्तियों के बारे में।

शैक्षणिक योग्यता- आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है।

आयु सीमा- उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 23 साल होनी चाहिए। आयु की गणना 11.01.2018 से होगी।

आवेदन शुल्क- जनरल/OBC श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। इसे वे एसबीआई चालान या नेट बैंकिंग या क्रेडिट/डेबिट कार्ड के जरिए भर सकते हैं। SC/ST और एक्स-सर्विसमैन उम्मीदवारों को कोई एप्लीकेशन फीस नहीं भरनी होगी।

चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST), फिजिकल एफिशेंसी टेस्ट (PET), लिखित परीक्षा और मेडिकल एग्जामिनेशन के जरिए होगा। नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट http://www.cisfrectt.in पर भर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 11.12.2017 से शुरू हुई थी और अप्लाई करने की आखिरी तारीख 11.01.2018 है। वहीं चालान के जरिए पेमेंट करने की आखिरी तारीख 13.01.2018 है।

अधिक जानकारी के लिए आप इस अधिसूचना को देख सकते हैं- https://cisfrectt.in/fire_notification/Notification_english.pdf.