सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) में नई भर्तियां होनी हैं। सीआईएसएफ 378 कॉन्स्टेबल (ट्रेडस्मैन) पदों पर भर्ती करने जा रहा है। इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 नवंबर, 2017 है। पद पर चयनित अभ्यर्थियों को 21700 से लेकर 69100 रुपये तक का वेतन मिलेगा। आवेदन प्रक्रिया 14 अक्टूबर, 2017 से शुरू होगी। 10वीं पास वालों के लिए यह सुनहरा अवसर है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम 10वीं पास होना अनिवार्य है। आवेदकों के लिए आयु सीमा भी तय की गई है। आवेदकों की उम्र 18 से 23 साल होनी चाहिए। भर्तियां देशभर में होनी है। उम्मीदवारों का सिलेक्शन लिखित परीक्षा और ट्रेड टेस्ट के जरिए होगा। आवेदकों को एप्लीकेशन फीस भी भरनी होगी। जनरल और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 रुपये कि एप्लीकेशन फीस बैंक चालान या फिर नेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड के जरिए भरनी होगी।

वहीं एससी/एसटी और महिला उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी होगी। आवेदन प्रक्रिया 14 अक्टूबर से शुरू होगी और उम्मीदवार cisfrectt.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 20 नवंबर है। भर्तियां विभिन्न कॉन्स्टेबल (ट्रेडस्मैन) पदों पर होनी है। इनमें बारबर के 37 पद, बूट मेकर के 08, कुक के 185, बढ़ई के 08, इलेक्ट्रीशियन के 03 पद, मेसन के 02, माली के 04, पेंटर के 04, स्वीपर के 94 पदों, प्लंबर के 02 और वॉशरैन के 31 पदों पर भर्ती होनी है। इनमें से कई पद आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए भी रिसर्व किए गए हैं। इसके अलावा ज्यादा जानकारी आप इस नोटिफिकेशन लिंक- https://www.davp.nic.in/WriteReadData/ADS/eng_19113_6_1718b.pdf से भी हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा सीधे वेबसाइट cisfrectt.in या फिर cisf.gov.in पर भी लॉग इन कर जानकारी हासिल कर सकते हैं।