CISF CSE 2019: सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) में जारी कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। वे सभी उम्‍मीदवार, जिन्‍होनें इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किया था, वे फौरन आधिकारिक वेबसाइट cisf.gov.in या cisfrectt.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। लिखित परीक्षा जून के अंत तक आयोजित की जाने की उम्मीद है। इस भर्ती को सीमित विभाग प्रतियोगी परीक्षा (LDCE) में 429 रिक्तियां भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है। पदों के लिए उम्मीदवार का चयन एक लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षण, शारीरिक दक्षता परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा। अंत में चुने जाने वाले उम्‍मीदवारों को प्रति माह के 25,500 रुपये से 81,100 के बीच वेतन मिलेगा। अपना एडमिट कार्ड अभी डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्‍टेप्‍स को फॉलो करें।

CISF एडमिट कार्ड 2019 ऐसे करें डाउनलोड-
स्‍टेप 1: सबसे पहले सीआईएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट cisf.gov.in या cisfrectt.in पर जाएं।
स्‍टेप 2: अब स्‍क्रीन पर दिख रहे डाउनलोड एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
स्‍टेप 3: इस पेज पर अपनी पंजीकरण संख्या, रोल नंबर दर्ज करें।
स्‍टेप 4: आपका एडमिट कार्ड आपकी स्‍क्रीन पर दिखाई देगा।
स्‍टेप 5: इसे डाउनलोड करें, और आगे के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट ले लें।

परीक्षा के जुड़ी जरूरी जानकारियां जैसे परीक्षा केन्‍द्र, परीक्षा का समय, शिफ्ट आदि की जानकारी एडमिट कार्ड पर ही उपलब्‍ध रहेगी। छात्र अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सभी जरूरी जानकारी चेक करें। एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट लेना न भूलें क्‍योंकि बगैर वैध एडमिट कार्ड के किसी को भी परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।