छत्तीसगढ़ पुलिस बड़े पैमाने पर भर्ती करने जा रही है। पुलिस विभाग ने 655 Subedar, Sub-Inspector और Platoon Commander पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। नौकरी के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 सितंबर 2018 है। तो चलिए विस्तार से जानते हैं भर्तियों के बारे में। कुल 655 पदों में से Subedar के 25, Sub-Inspector के 381, Sub-Inspector (Special Branch) के 37, Platoon Commander के 184, Sub-Inspector (Finger Print) के 8, Sub-Inspector (Document under Question) के 2, Sub-Inspector (Computer) के 11 और Sub-Inspector (Telecommunication) के 7 पदों पर नियुक्ति होगी। चयनित उम्मीदवारों का वेतनमान 35400 रुपये होगा। ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं और अंतिम तिथि 16 सितंबर है।

शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो Subedar/Sub-Inspector/Platoom Commander/Sub-Inspector (Special Branch) के लिए उम्मीदवार का न्यूनतम ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। Sub-Inspector (Finger Print/Document under Question) के लिए B.Sc. ग्रेजुएट (फिजिक्स, मैथ और केमेस्ट्री) होना अनिवार्य है। Sub-Inspector (Computer) के लिए BCA या B.Sc. (Computer) और Sub-Inspector (Telecommunication) के लिए Electrical/Electronics/Telecommunication Engineering में डिग्री/डिप्लोमा धारक आवेदन कर सकते हैं। सभी पदों के लिए आवेदन करने की आयु सीमा निर्धारित है जो 18 से 28 साल है। आवेदन करने के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये का शुल्क और SC/ ST वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपये का आवेदन शुल्क भरना होगा। उम्मीदवारों का चयन शारीरिक और लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन https://www.cgpolice.gov.in/ पर कर सकते हैं।