छत्तीसगढ़ सरकार नौकरी खोज रहे बेरोजगारों के लिए रोजगार के अवसर लेकर आई है। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने स्टाफ नर्स, डेंटिस्ट और अन्य पदों के लिए आवेदन मांगे हैं और इस भर्ती के माध्यम से 127 पदों पर आवेदन किया जाएगा। हालांकि इस भर्ती में आवेदन करने के लिए ज्यादा वक्त बचा नहीं है, क्योंकि उम्मीदवार 16 मार्च तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। भर्ती में कई पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं और उनके काम के अनुसार उनकी योग्यता तय की गई है। वहीं आरक्षण के नियमों के आधार पर उम्मीदवारों को आयु सीमा, आवेदन फीस आदि में छूट दी जाएगी। अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक हैं और इन पदों के लिए योग्य हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी इस प्रकार है-
पद का विवरण- इसमें स्टाफ नर्स, डेंटिस्ट आदि पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं और पद के अनुसार पदों की संख्या तय की गई है। इसमें स्टाफ नर्स पद के लिए 42 पद और डेंटिस्ट के लिए 2 पद आरक्षित है। चयनित होने पर स्टाफ नर्स की पे स्केल 14784 रुपये और डेंटिस्ट की पे स्केल 25000 रुपये होगी। इसमें स्टाफ नर्स पद पर आवेदन करने के लिए आवेदक को बीएससी नर्सिंग की होनी जरुरी है और डेंटिस्ट के लिए बीडीएस किया होना आवश्यक है।
आयु सीमा और आवेदन फीस- इस भर्ती में अप्लाई करने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 64 साल होनी चाहिए। साथ ही यह उम्र 1 जनवरी 2017 के आधार पर तय की जाएगी। इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये, एससी-एसटी, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों को 200 रुपये फीस का भुगतान करना होगा। इस फीस का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से करना होगा।
जॉब लोकेशन- चयनित होने वाले उम्मीदवारों को छत्तीसगढ़ में ही काम करना होगा।
चयन और आवेदन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन योग्यता, स्किल टेस्ट और इंटरव्यू के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको आवेदन फॉर्म के साथ अपने सभी दस्तावेज तय पते पर भजने होंगे, जिसकी विस्तृत जानकारी आप आधिकारिक नोटिफिकेशन में जाकर देख सकते हैं। इसके लिए आप 16 मार्च तक अप्लाई कर सकते हैं।