UPSC Recruitment Notification 2017: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) ने हाल के दिनों में भर्ती की अधिसूचना जारी की है। जारी की गई अधिसूचना में लोगों को आवेदन करने के तरीकों और इसकी आखिरी तारीख के बारे में बताया गया है। भर्तियां विभिन्न पदों के लिए निकाली गईं हैं। इसकी ज्यादा जानकारी www.upsc.gov.in पर हासिल की जा सकती है। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार विभिन्न पदों पर करीब 41 भर्तियां निकाली गईं हैं। उम्मीदवार ऑनलाइन रिक्रूटमेंट एप्लीकेशन (ओआरए) के जरिए भी आवेदन कर सकते हैं। इसमें थर्ड ग्रेड (माइक्रोबायोलॉजी) में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के मंत्रालय में 27 भर्तियां और दस भर्तियां नीति आयोग में आर्थिक अधिकारी पद के लिए निकाली गई हैं। एक भर्ती कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय में आर्थिक अधिकारी के लिए है। एक भर्ती संस्कृति मंत्रालय में और एक भर्ती चाईनीज और जापानी विदेश मंत्रालय में निकाली गई है।

रिपोर्ट के अनुसार ऑनलाइन रिक्रूटमेंट एप्लीकेशन (ओआरए) में आवेदन की आखिरी तारीख 14 सितंबर रात 11:59 PM है। जबकि ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया की आखिरी तारीख 15 सितंबर रात 11:59 PM है। ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवार www.upsconline.nic.in पर जा सकते हैं। गौरतलब है कि आवेदन प्रकिया पूरी होने के बाद यूपीएससी उपयुक्त उम्मीदवार का चयन करेगा। जिसके बाद उन्हें अलग-अलग कर साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इस दौरान उम्मीदवारों को आवेदन की एक हार्ड कॉपी भी साथ लानी होगी। साथ ही अन्य जरूरी प्रमाण पत्र भी लाने होंगे।

वहीं आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को पहले ही सचेत किया गया है कि फॉर्म भरते समय गलतियां ना करें। फॉर्म में गलत जानकारी ना दें। क्योंकि ऐसा करना उनके फॉर्म को रिजेक्ट करने का कारण बन सकता है। खबर के अनुसार अगर आरक्षण की बात करें तो कुछ जातियों को आरक्षण देने की बात कही गई हैं। आरक्षण उन जातियों के उम्मीदवारों को दिया जाएगा जिन्हें भारत सरकार द्वारा आरक्षण दिया गया है।