CGPSC Mining Officer Final Result 2022 Declared: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने खनन अधिकारी और भूविज्ञानी भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in के जरिए अपने नतीजे चेक कर सकते हैं। अंतिम चयन इंटरव्यू के आधार पर घोषित किया गया है।
इन पदों के लिए इंटरव्यू का आयोजन 24 अगस्त 2022 को किया गया है। फाइनल रिजल्ट से साथ आयोग ने मेरिट लिस्ट भी जारी की है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी मेरिट सूची को चेक कर सकते हैं। अभ्यर्थी यहां बताए गए स्टेप्स के जरिए आसानी से अपने परिणाम चेक कर सकते हैं।
इन पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 30 जून 2022 को किया गया था। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था। बता दें कि पहले लिखित परीक्षा का आयोजन 24 जून 2022 को किया जाना था, लेकिन बाद में आयोग ने परीक्षा की संशोधित तिथि जारी की थी।
वहीं सीजीपीएससी ने वैज्ञानिक अधिकारी और कैजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर भर्ती परीक्षा की डेट जारी कर दी है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी परीक्षा कार्यक्रम को चेक कर सकते हैं। वैज्ञानिक अधिकारी के 23 और कैजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर के कुल 21 रिक्त पदों पर भर्तियों के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
लिखित परीक्षा का आयोजन 16 अक्टूबर 2022 को किया जाएगा। परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलेगी। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किया जाएगा। परीक्षा प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट के जरिए ही डाउनलोड करना होगा। अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि उन्हें एडमिट कार्ड डाक के जरिए नहीं भेजा जाएगा।
How to Check CGPSC Mining Officer Final Result 2022: ऐसे चेक करें रिजल्ट
-सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाएं।
-होम पेज पर दिए गए Result सेक्शन में जाएं।
-यहां SELECTION LIST -MINING OFFICER AND ASSISTANT GEOLOGIST EXAM-2022 के लिंक पर क्लिक करें।
-रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
-अब रोल नंबर की मदद से रिजल्ट चेक करें।
-अंत में प्रिंट निकाल लें।
