छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (CGTET 2019) के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 3 फरवरी 2019 है। वहीं परीक्षा की तारीख 24 फरवरी है। शिक्षक बनने के इच्छुक लोगों के पास यह सुनहरा अवसर है। तो चलिए विस्तार से जानते हैं CGTET 2019 के बारे में। एक से पांचवीं कक्षा तक के शिक्षक पद के उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 12वीं पास और एलिमेंट्री एजुकेशन में न्यूनतम 50 फीसदी मार्क्स होना जरूरी है और तभी वे आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा एलिमेंट्री एजुकेशन में दो साल का डिप्लोमा धारक भी आवेदन कर सकते हैं। वहीं छठी से आठवीं कक्षा के शिक्षक पदों के उम्मीदवार का आवेदन करने के लिए B.Ed ग्रेजुएट या फाइनल ईयर अपीयरिंग या चार साल वाले B.A./ B.Sc. Ed. या B.A. Ed./ B.Sc. Ed. क्वॉलिफाइड होना जरूरी है।
आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 350 रुपये (600 रुपये दोनों परीक्षाओं के लिए), OBC उम्मीदवारों को 250 रुपये (400 रुपये दोनों परीक्षाओं के लिए) और SC/ ST/ Women/ PH उम्मीदवारों को 200 रुपये (300 रुपये रुपये दोनों परीक्षाओं के लिए) भरने होंगे। आवेदन/परीक्षा शुल्क आप डेबिट, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए भर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। आवेदन करने के लिए आपको Chhattisgarh Professional Examination Board (CGVYAPAM) की आधिकारिक वेबसाइट cgvyapam.choice.gov.in पर विजिट करना होगा। भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी भी आप वेबसाइट से हासिल कर सकते हैं।
