भारतीय रेलवे में नौकरी करने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। सेंट्रल रेलवे इंफोर्मेशन सिस्टम ने 54 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं, जिसमें जूनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर और जूनियर नेटवर्क इंजीनियर के पद शामिल है। इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आवेदक को इंजीनियरिंग संबंधित पढ़ाई की होना जरुरी है। वहीं आरक्षण के नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के केंडिडेट्स को आयु सीमा और आवेदन फीस में छूट दी गई है। अगर आप भी रेलवे में काम करना चाहते हैं और इन पदों के योग्य हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-

पद का नाम- जूनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर
पदों की संख्या- 40 पद
पे स्केल- 35400 रुपये

पद का नाम- जूनियर नेटवर्क इंजीनियर
पदों की संख्या- 14 पद
पे स्केल- 35400 रुपये

योग्यता- भर्ती में दो पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं और इनके काम के अनुसार ही उनकी योग्यता तय की गई है। जूनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर पद के लिए बीएससी, बीसीए या 3 साल का डिप्लोमा होना जरुरी है या फिर इसके समकक्ष पढ़ाई की होनी चाहिए। वहीं जूनियर नेटवर्क इंजीनियर के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन में तीन साल का डिप्लोमा किया होना जरुरी है।

आयु सीमा- इस भर्ती में 22 से 28 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं और यह उम्र 2 दिसंबर 2016 के आधार पर तय की जाएगी।

जॉब लोकेशन- चयनित उम्मीदवारों को पूरे भारत में कहीं भी नियुक्त किया जा सकता है।

आवेदन फीस- भर्ती में आवेदन करने के लिए आवेदक को चालान के माध्यम से 1000 रुपये की फीस का भुगतान करना होगा, जबकि एससी, एसटी, दिव्यांग उम्मीदवार और महिला उम्मीदवार को फीस का भुगतान करना होगा।

कैसे करें अप्लाई- भर्ती में आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट http://www.cris.org.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

जरुरी तारीखें-
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत- 9 जनवरी 2017
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- 8 फरवरी 2017
एसबीआई के माध्यम से आवेदन फीस जमा करने की आखिरी तारीख- 14 फरवरी 2017