Central Bank SO Admit Card 2019: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं। वे सभी उम्मीदवार जिन्होनें इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट centralbankofindia.co.in पर विजिट कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर लाइव है।
सेंट्रल बैंक स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती परीक्षा देशभर के विभिन्न एग्जाम सेंटर्स पर 22 दिसंबर को आयोजित की जानी है। परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से भी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर तथा पासवर्ड की आवश्यकता होगी।
एडमिट कार्ड अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
परीक्षा का पैटर्न इस प्रकार है। प्रोफेशनल नॉलेज के 60 सवालों के 60 नंबर होंगे। कम्प्यूटर नॉलेज तथा बैंकिंग/ करेंट इकॉनमी/ जनरल अवेयनेस के 20-20 सवालों के 20-20 नंबर होंगे। कुल मिलाकर 100 सवाल परीक्षा में पूछे जाएंगे जिनके लिए 100 अंक निर्धारित हैं। इस भर्ती अभियान के माध्यम से सेंट्रल बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर कैडर के पद भरे जाने हैं।