बैंक में नौकरी पाने के लिए तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने फैकल्टी और ऑफिस असिस्टेंट पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इन दोनों पदों के लिए बैंक ने अलग अलग योग्यता और सैलरी तय की है। हालांकि बैंक ने पदों की संख्या को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी दी है। वहीं इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन कॉन्ट्रेक्ट के आधार पर किया जाएगा। इस भर्ती के लिए योग्यता और अन्य जानकारी के लिए आप आधिकारिक नोटिफिकेशन भी देख सकते हैं। अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं और इन पदों के योग्य हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-

पद का विवरण- भर्ती में फैकल्टी और ऑफिस असिस्टेंट पद के लिए आवेदन मांगे गए हैं और फैकल्टी पद के लिए 12000 रुपये और ऑफिस असिस्टेंट पद के लिए 8000 रुपये पे-स्केल तय किए गए हैं।

योग्यता- इन पदों के लिए अलग अलग योग्यता तय की गई है। इसमें फैकल्टी पद के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट होना आवश्यक है। वहीं ऑफिस असिस्टेंट पद के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों को ग्रेजुएट होने के साथ कम्प्यूटर की नॉलेज भी होनी चाहिए।

आयु सीमा- फैकल्टी पद के लिए 65 साल तक के उम्मीदवार और ऑफिस असिस्टेंट पद के लिए 35 साल तक के उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

जॉब लोकेशन- भर्ती में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को मध्यप्रदेश के जबलपुर में काम करना होगा।

चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के प्रदर्शन के आधार पर चयन किया जाएगा।

आवेदन फीस- भर्ती में आवेदन करने के लिए आवेदकों को फीस का भुगतान नहीं करना होगा। उम्मीदवारों से कोई भी आवेदन फीस नहीं ली जाएगी।

कैसे करें अप्लाई- आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म के साथ सेल्फ अटेस्टेड प्रमाण पत्रों को भी भेजना होगा। आवेदकों को यह आवेदन पत्र जबलपुर कार्यालय में भेजना होगा।

आवेदन करने की आखिरी तारीख- 13 फरवरी 2017