CBSE CTET 2019 Admit Card: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। पात्रता परीक्षा 7 जुलाई, 2019 (रविवार) को आयोजित होने वाली है। वे सभी उम्मीदवार जिन्होनें इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट http://www.ctet.nic.in पर विजिट कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर की जरूरत पड़ेगी।
CBSE CTET एडमिट कार्ड 2019 कैसे डाउनलोड करें: उम्मीदवार ऊपर बताई गई आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं। अब होमपेज पर CTET एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें। आपको एक नए टैब पर रीडॉयरेक्ट कर दिया जाएगा। इस पेज पर अपनी डीटेल दर्ज करें। आपका सीटीईटी एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसे डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट ले लें।
उम्मीदवार परीक्षा शुरू होने से 90 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करें। पेपर -1 में 9:30 बजे के बाद परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करने वाले उम्मीदवार को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी और पेपर -2 में 2:00 बजे के बाद रिपोर्ट करने वाले उम्मीदवार परीक्षा नहीं दे सकेंगे।
Highlights
उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड एप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक वेबसाइट के होमपेज पर लाइव है।
आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक लाइव है। उम्मीदवार फौरन वेबसाइट विजिट करें।
आवेदक जितनी बार चाहें CTET परीक्षा दे सकते हैं। एक बार क्वालिफाई होने के बाद भी उम्मीदवार अपने स्कोर में सुधार करने के लिए दोबारा परीक्षा दे सकते हैं।
CTET परीक्षा में 60 फीसदी अंक लाने वाले अभ्यर्थी को CTET पास माना जाता है। परीक्षा पास करने के बाद अभ्यर्थियों को एक सर्टिफिकेट दिया जाता है। इस सर्टिफिकेट की वैधता एग्जाम पास होने से अगले 7 सालों तक होती है।
परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। पहला पेपर सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा और दूसरा पेपर दोपहर 2 बजे से 4.30 बजे तक आयोजित होगा। पेपर हल करने के लिए आवेदकों को 2.30 घंटे का समय दिया जाएगा।
CTET परीक्षा 2019 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 05 फरवरी 2019 से शुरू होकर 05 मार्च 2019 तक चली थी। आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 08 मार्च 2019 थी। परीक्षा 07 जुलाई को आयोजित की जाएगी जिसके एडमिट कार्ड आज जारी कर दिए गए हैं।
उम्मीदवार अपनी फोटो और हस्ताक्षर या किसी अन्य जानकारी में गड़बड़ी होने पर, आवश्यक सुधार के लिए तुरंत CTET यूनिट से संपर्क कर सकते हैं। परीक्षा 07 जुलाई को आयोजित की जाएगी तथा परीक्षा में शामिल होने के लिए वैध एडमिट कार्ड अनिवार्य है।
CBSE CTET 2019 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी हो चुके हैं मगर आधिकारिक वेबसाइट फिलहाल अनरिस्पांसिव है।
CBSE CTET 2019 परीक्षा 07 जुलाई को आयोजित की जाएगी। पहचान के लिए उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड परीक्षा हॉल में लेकर आना होगा। बगैर वैध एडमिट कार्ड के किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा हॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।