12वीं (साइंस) पास करने के बाद विद्यार्थी अपने करियर को लेकर काफी उलझन में रहते हैं। कड़ी प्रतिस्पर्धा होने की वजह से साइंस (PMT) के विद्यार्थी इंजीनियरिंग और साइंस (BIO.) के विद्यार्थी एमबीबीएस नहीं करना चाहते हैं, इसलिए आप इनके अलावा भी कई अन्य कोर्स करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं। साइंस फील्ड काफी बड़ी होती है, जिसमें नौकरी पाने के कई अवसर है और कई कोर्स भी है। ये हैं 12वीं के बाद किए जाने वाले कोर्स, जिसके माध्यम से आप आसानी से पैसा कमा सकते हैं….
फॉर्मा कोर्स है अच्छा ओप्शन- देश में फॉर्मा इंडस्ट्री का हो रहा लगातार विकास, नए नए रोजगार भी पैदा कर रहा है। कई संस्थान शो-टर्म और लॉन्ग टर्म फॉर्मा कोर्स करवा रहे हैं, जिसे करके आप हेल्थकेयर आदि में जा सकते हैं। इतना ही नहीं आप इसके माध्यम से कृषि में भी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
नर्सिंग- पहले नर्सिंग को महिलाओं के लिए अच्छा कोर्स माना जाता ता, लेकिन अब इसका दायरा बहुत अधिक बढ़ गया है, जिससे पुरुष भी काफी संख्या में ये कोर्स कर रहे हैं। कई अस्पताल भी नर्सिंग का कोर्स करवा कर अपने अस्पताल में प्रेक्टिस करवाते हैं, जिससे सीखने का अच्छा मौका मिलता है। आप सर्जरी से लेकर अन्य विभागों में नर्सिंग की स्पेशलिस्ट बन सकते हैं।
बायोलॉजिकल साइंस में करियर- बायॉलाजिकल साइंस के फील्ड में तकनीक के इस्तेमाल से जुड़े ये कोर्स आपके लिए फार्मा रिसर्च, फूड प्रॉडक्ट्स, ऐग्रिकल्चर और केमिकल इंडस्ट्री में प्रवेश के लिए प्लैटफॉर्म तैयार करता है। सीधे मेडिकल में ऐडमिशन नहीं मिला है, तो इस सेक्टर में आ सकते हैं।
कम्प्यूटर कोर्सेज- साइंस या किसी अन्य विषय से 12वीं कर चुके छात्र कम्प्यूटर से जुड़े शॉर्ट-टर्म कोर्स कर सकते हैं। इन कोर्स में ड्रिगी कोर्स भी शामिल है, जिससे आप आसानी से नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
अन्य कोर्स- कई ऐसे कोर्स हैं, जिसके लिए आपको किसी विशेष विषय की आवश्यकता नहीं होती है और आप इन कोर्स के माध्यम से लाखों रुपये हर महीना कमा सकते हैं। इन कोर्सेज में फोटोग्राफी, एसईओ, ट्रेवल मैनेजमेंट आदि शामिल है।
साइंस कोर्सेज- अगर आप सिर्फ इंजीनियरिंग के अलावा स्पेस साइंस, एस्ट्रो-फिजिक्स, वाटर साइंस, माइक्रो-बायोलॉजी, डेयरी साइंस, रोबोटिक साइंस में पढ़ाई करके अपना नाम कमा सकते हैं।