केनरा बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर पदों पर बड़े पैमाने पर भर्ती करने जा रहा है। भर्तियां 450 पदों पर होनी है जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2018 है। योग्य उम्मीदवारों के पास बैंक में नौकरी पाने का यह सुनहरा असवर है। चलिए अब विस्तार से बताते हैं आपको इन भर्तियों के बारे में। भर्तियां जूनियर मैनेजमेंट ग्रेड स्केल-I की श्रेणी में होनी हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बैंकिंग एंड फाइनैंस (PGDBF) कोर्स पूरा करना होगा। कोर्स पूरा होने के बाद बैंक में नौकरी पक्की होने पर उम्मीदवारों को 23700-42020 रुपये का वेतन मिलेगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का न्यूनतम 60 फीसदी मार्क्स के साथ ग्रजुएट होना अनिवार्य है। SC/ST/PWBD उम्मीदवारों के लिए मार्क्स की यह सीमा 55 फीसदी निर्धारित की गई है।

आवेदकों के लिए आयु सीमा भी तय की गई है जिसके तहत सिर्फ 20 से 30 वर्ष की उम्र के लोग ही आवेदन कर सकते हैं। हालांकि अधिकतम आयु सीमा में OBC(Non-Creamy) उम्मीदवारों 3 वर्ष और SC/ ST उम्मीदवारों को 5 वर्ष की रियायत दी गई है। भर्तियां विभिन्न राज्यों के लिए की जाएंगी। उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। आवेदन करने के लिए आपको 708 रुपये की एप्लीकेशन फीस देनी होगी। SC/ST/PWBD के लिए आवेदन शुल्क 118 रुपये तय किया गया है। एप्लीकेशन फीस आप डेबिट कार्ड, क्रडिट कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग के जरिए भर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन आप वेबसाइट http://www.canarabank.com पर कर सकते हैं। ध्यान रहे आवेदन करने की अंतिम तिथि 31.01.2018 है। अधिसूचना के मुताबिक परीक्षा की टेंटिटिव डेट 04.03.2018 है।

CSBC, Bihar Police Result 2017 Date: तो क्या इस दिन जारी होंगे सिपाही भर्ती परीक्षा के नतीजे?

अधिक जानकारी के लिए देखें अधिसूचना: https://www.canarabank.com/media/6524/rp-2-2017-web-advertisement-english-08012018.pdf.
आवेदन करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://ibps.sifyitest.com/canpojmjan18/.

CBSE Exam Date Sheet 2018: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा डेट शीट को लेकर असमंजस की स्थिति बरकरार! जानिए पूरी खबर

ऐसे करें आवेदन
-ऊपर बताए गए लिंक पर क्लिक करें
-अगर रजिस्टर्ड यूजर हैं लॉगइन करें अन्यथा पहले रजिस्ट्रेशन कराएं
-आवेदन प्रक्रिया फॉलो करें
-पेमेंट कर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें