पंडित बीडी शर्मा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस ने शिक्षकों के लिए बड़ी भर्ती का ऐलान किया है। इस इंस्टीट्यूट में कुल 390 पद उपलब्ध हैं। इसके अलावा इस संस्थान को सीनियर रेजिडेंट की भी आवश्यकता है। इन पदों के आवेदन की अंतिम तारीख 21 अक्टूबर 2016 है। इनमें 123 सीट शिक्षकों के लिए है। सीनियर रेसिडेंट के लिए 230 पद और डेमॉन्सट्रेटर के लिए 40 पोस्ट रिक्त हैं। टीचर पद के लिए पे स्केल 15600 से 39100 रुपए तक है वहीं इनका ग्रेड पे 6600 रुपए है। सीनियर रेसिडेंट पद के लिए पे स्केल 18600 से 20100 रुपए तक है। डेमॉन्सट्रेटर के पद के लिए पे स्केल 18600 से 20100 रुपए और ग्रेड पे 6000 रुपए है। इन सभी पदों पर भर्ती कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर होगी। टीचर पद के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी एक विषय जिसके लिए आप आवेदन कर रहें हैं उसमें मास्टर डिग्री अनिवार्य है।
सीनियर रेसीडेंट के लिए मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त संस्थान से MBBS या MD होना अनिवार्य है। आवेदन के समय आपको अपनी योग्यता के साथ अनुभव भी बताना होगा। डेमॉन्सट्रेटर पद के लिए मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त संस्थान से MBBS डिग्री होना अनिवार्य है। आवेदनकर्ता भारतीय नागरिक होना चाहिए। आवेदक की उम्र 22 से 40 वर्ष होनी चाहिए। उम्र में पिछड़े और अति पिछड़े वर्ग के लोगों को 5 साल की विशेष योग्य आवेगकों को 10 साल की राहत दी जाएगी। इन सभी पदों के लिए जॉब लोकेशन रोहतक, हरियाणा होगी। इन भर्तियों में दिलचस्पी रखने वाले केंडीडेट आधिकारिक वेबसाइट http://www.uhsr.ac.in पर जाकर 22 सितंबर 2016 से 21अक्टूबर 2016 तक तक आवेदन कर सकते हैं। आनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट और अपने दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी पंडित बीडी शर्मा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के सहायक रजिस्ट्रार के पास भेजें। ये दस्तावेज आपको 04 नवंबर 2016 से पहले भेजने होंगे।