Bihar Technical Service Commission (BTSC) ने इंजीनियरिंग डिप्लोमा धारकों के लिए बंपर वैकेंसी निकाली है। BTSC Junior Engineer पदों पर भर्ती करने वाला है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल है। Junior Engineer के 6379 पदों पर भर्ती होनी है। इन्हें 4600 रुपये का ग्रेड पे मिलेगा। आवेदन करने के लिए एक उम्मीदवार के पास सिविल/ इलेक्ट्रिकल / मेकेनिकल इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा होना जरूरी है। आवेदन करने के लिए आयु सीमा भी निर्धारित है। पुरुष उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 18 से 37 साल है। वहीं महिला उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 18 से 40 साल है। आवेदन करने के लिए आपको शुल्क भी भरना होगा।
SC/ST/PH और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 50 रुपये है। वहीं सामान्य/ OBC/ अन्य राज्य के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये है। आवेदन शुल्क आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए भर सकते हैं। ध्यान रहे आवेदन शुल्क भरने की अंतिम तिथि भी 15 अप्रैल है। उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। आवेदन करने के लिए आपको pariksha.nic.in पर विजिट करना होगा। वेबसाइट के होम पेज पर ही आपको एप्लिकेशन लिंक मिलेगा। इस पर क्लिक कर आप आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। 6379 Junior Engineer में सिविल ब्रांच में 5815, मेकेनिकल ब्रांच में 432 और इलेक्ट्रिकल ब्रांच में 132 पदों पर भर्ती होनी है।
