BTSC Recruitment 2022: बिहार तकनीकी सेवा बोर्ड (BTSC) ने कई पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के तहत नर्सिंग ट्यूटर और टूरिंग वेटनरी मेडिकल ऑफिसर के रिक्त पद भरे जाएंगे। रिक्त पदों की संख्या 958 है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट btsc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन की आखिरी तारीख 23 फरवरी 2022 है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जल्द से जल्द आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर लें क्योंकि आखिरी समय में वेबसाइट पर ट्रैफिक लोड बढ़ जाता है और आवेदन करने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

इस भर्ती के तहत नर्सिंग ट्यूटर के 216 रिक्त पद हैं और टूरिंग वेटनरी मेडिकल ऑफिसर के 742 रिक्त पद हैं। नर्सिंग ट्यूटर के लिए कैंडीडेट के पास नर्सिंग में एमएससी या बीएससी की डिग्री होनी चाहिए, वहीं टूरिंग वेटनरी मेडिकल ऑफिसर के लिए कैंडीडेट के पास बीवीएससी और एएच की डिग्री होनी चाहिए।

आवेदन के लिए कैंडीडेट की आयुसीमा 21 वर्ष से 37 वर्ष तक होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयुसीमा में छूट मिलेगी। सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपए है, वहीं आरक्षित वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए है। उम्मीदवारों का चयन स्नातक या स्नातकोत्तर में मिले प्राप्तांक के आधार पर होगा।

BTSC Recruitment 2022: कैसे करें आवेदन

स्टेप 1- आधिकारिक वेबसाइट btsc.bih.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2- संबंधित भर्ती के लिंक पर जाएं।
स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें और रजिस्ट्रेशन करें।
स्टेप 4- आवेदन पत्र भरें।
स्टेप 5- आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 6- आवेदन पत्र को डाउनलोड कर लें।