बिहार कर्मचारी चयन आयोग शिक्षकों की नौकरी ढूंढ रहे उम्मीदवारों के लिए नौकरी के अवसर लेकर आया है। बिहार एसएससी ने टीचर के 272 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। बिहार एसएससी ने प्राइमेरी टीचर पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है।

पद का नाम- प्राइमेरी टीचर

पदों की संख्या- इस भर्ती में कुल 272 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं, जिन्हें जाति वर्ग के आधार पर बांटा गया है। इस पदों में एससी के लिए 11 पद, ओबीसी के लिए 67 पद, बीसी के लिए 21 पद, बीसी (महिला) के लिए 11 पद, जनरल के लिए 162 पद आरक्षित है।

पे स्केल- भर्ती में चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को 9300- 34800 रुपये रुपये पे-स्केल और 4200 रुपये ग्रेड पे दी जाएगी।

शैक्षणिक योग्यता- इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास देश के किसी भी मान्यता प्राप्त महाविद्यालय या संस्थान से पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए।

चयन प्रकिया- इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का चयन लिखित (वस्तुनिष्ठ) परीक्षा में उनके प्रदर्शन और मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा।

आयु सीमा- इस भर्ती में जनरल वर्ग (पुरुष) के 18 से 37 साल तक के उम्मीदवार, जनरल (महिला) के 18 से 40 साल, ओबीसी (पुरुष और महिला) के 18 से 40 साल, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के 18 से 42 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आयु सीमा पर छूट वर्ग के नियमानुसार लागू की जाएगी।

READ ALSO: सरकारी टीचर बनने का अच्छा मौका, यहां निकली है शिक्षकों की 3914 भर्तियां, जल्द करें आवेदन

आवेदन फीस- इस भर्ती में आवेदन करने के लिए जनरल वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रुपये, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रुपये, एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपये और दिव्यांग उम्मीदवारों को 200 रुपये फीस जमा करनी होगी।

आवेदन करने की आखिरी तारीख- इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार 24 अक्टूबर तक आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

सरकारी नौकरी से जुड़ी और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

 

कश्मीर: आतंकियों ने हंदवाड़ा स्थित आर्मी कैंप पर हमला किया, 3 आतंकी मरे