Border Security Force (BSF) ने 1763 Constable (Tradesmen) पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। नौकरी के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन करने में देर न लगाएं। तो चलिए विस्तार से जानते हैं इन भर्तियों के बारे में। Constable (Tradesmen) के विस्तृत पदों की बात करें तो इसमें Cobbler, Tailor, Carpenter, Cook, Barber, Waiter और अन्य कई पदों पर भर्ती होगी। Constable (Tradesmen) का प्रतिमाह वेतन 21700–69100 रुपये है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास होना जरूरी है। साथ में ITI या दो साल का ट्रेड अनुभव होना भी जरूरी है। आवेदन करने की आयु सीमा 18 से 23 साल के बीच है।
आवेदन आप ऑफलाइन कर सकते हैं। इसके लिए आपको एप्लिकेशन फॉर्म भरकर उसके साथ संबंधित डॉक्यूमेंट्स की सेल्फ अटेस्टिड फोटोकॉपी भी सबमिट करनी होगी। डॉक्यूमेंट्स और एप्लिकेशन फॉर्म आपको BSF हेडक्वॉर्टर्स पर सबमिट करने होंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि इम्प्लॉइमेंट न्यूज में भर्ती नोटिफिकेशन जारी होने से 30 दिन बाद की होगी। उम्मीदवार एप्लिकेशन फॉर्म bsf.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
नौकरी पाने के लिए उम्मीदवारों को Physical Standards Test में भी पास होना होगा। उम्मीदवार के कद का माप न्यूनतम 167.5 cms होना जरूरी है। सीने का माप 78 cms – 83 cms होना जरूरी है। अधिक जानकारी के लिए विजिट करें bsf.nic.in पर।
