BSF में कॉन्स्टेबल की नौकरी पाने के इच्छुक लोगों के सामने सुनहरा मौका है। सीमा सुरक्षा बल ने कांस्टेबल पदों पर भर्ती करने जा रहा है। 207 पदों पर बेस्ट कैंडिडेट्स चुने जाएंगे। चलिए विस्तार से जानते हैं इन पदों पर होने वाली भर्तियों के बारे में। आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 जुलाई 2018 है। भर्ती में चयनित होने वाले कांस्टेबल टेक्निकल वर्ग के होंगे। चयनित उम्मीदवारों का वेतनमान 21700 रुपये से 69100 रुपये होगा। जिन पदों पर भर्ती होनी है उनमें वेल्डर, कारपेंटर, स्टोर कीपर, पेंटर, फिटर, इलेक्ट्रीशियन आदि पद शामिल है। अब जानते आवेदन करने के लिए किन योग्यताओं का होना अनिवार्य है। आवेदन सिर्फ वे लोग कर सकते हैं जो 10वीं पास हैं और संबंधित विषय में आईटीआई धारक हों।

साथ ही उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड में न्यूनतम 3 साल का अनुभव होना अनिवार्य है। इन योग्यताओं के आधार पर ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आपको कोई शुल्क नहीं चुकाना होगा। आवेदकों के लिए आयु सीमा भी निर्धारित है और सिर्फ 18 से 25 वर्ष के उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं। अब जानते हैं आवेदन करने के तरीके के बारे में। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को अपने दस्तावेजों की फॉटोकॉपी आवेदन पत्र के साथ कार्यालय पर जमा कराने होंगे। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। आप भी अगर नौकरी के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार हैं तो आवेदन करने में देर न करें।