Border Security Force (BSF) ने Sub Inspector (GD) पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। नौकरी के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 26 अक्टूबर 2018 तक आवेदन कर सकते हैं। तो चलिए विस्तार से जानते हैं इन भर्तियों के बारे में। Sub Inspector (GD) के कुल 224 पदों पर नियुक्ति होनी है। आवेदन करने के लिए अनिवार्य शैक्षणिक योग्यताओं की बात करें तो उम्मीदवार का न्यूनतम ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। आवेदन करने की अधिकतम आयु सीमा भी तय की गई है और सिर्फ 32 साल तक की उम्र के लोग ही आवेदन कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों का वेतन 35,400 – 1,12,400 रुपये (लेवल-6) होगा। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर होगा।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को एप्लिकेशन फॉर्म भरकर अपनी करीबी यूनिट/मुख्यालय पर जमा कराना होगा। आवेदन करने के लिए आपको एप्लिकेशन फॉर्म के साथ संबंधित दस्तावेजों की फोटोकॉपी भी सबमिट करनी होगी। लिखित परीक्षा की बात करें तो इसमें जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, कम्प्रीहेंशन एंड कम्यूनिकेशन स्किल, न्यूमेरिक एबिलिटी और जनरल अवेयरनेस एंड प्रोफेशनल नॉलेज से जुड़े विषयों से सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी। चलिए अब जानते हैं फिजिकल टेस्ट यानी PET के बारे में।
PET- फिजिकल टेस्ट पास करने के लिए पुरुष उम्मीदवारों को 100 मीटर रेस 16 सेकेंड में पूरी करनी होगी। वहीं 1.6 किमी की दौड़ 6 मिनट 30 सेकेंड में पूरी करनी होगी। 12 फीट की लॉन्ग जम्प (3 मौके मिलेंगे), 3.9 फीट की हाई जम्प (3 मौके मिलेंगे) और शॉट पुट में 14.8 फीट तक गोला फेंकना होगा। वहीं महिला उम्मीदवारों को 100 मीटर रेस 18 सेकेंड में पूरी करनी होगी। वहीं 800 मीटर की दौड़ 4 मिनट में पूरी करनी होगी। इसके अलावा 9 फीट की लॉन्ग जम्प (3 मौके मिलेंगे), 3 फीट की हाई जम्प (3 मौके मिलेंगे) पास करनी होगी। अधिक जानकारी के लिए आप भर्ती नोटिफिकेशन http://www.bsf.nic.in पर देख सकते हैं।