भारत के प्रमुख अर्धसैनिक बल और विश्व के सबसे बड़ा सीमा रक्षक बल सीमा सुरक्षा बल ने कई पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन स्वीकार किए हैं। बीएसएफ ने 51 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं जिसमें कमांडेंट, असिस्टेंट कमांडेंट, पायलट, डिप्टी चीफ इंजीनियर के पद शामिल है। इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-
पद का नाम- बीएसएफ ने कई पदों के लिए आवदेन मांग हैं जिसमें पायलट, कमांडेंट (पायलट), डेप्युटी कमांडेंट, डेप्युटी चीफ इंजीनियर, एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियर आदि के पद शामिल है।
पदों की संख्या- कुल 51 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं जिसमें पायलट के 7, डेप्युटी कमांडेंट के 1 पद, एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियर के 11 पद आदि शामिल है।
पे स्केल- सभी पदों के लिए अलग-अलग पे-स्केल तय की गई है।
योग्यता- उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से ग्रेजुएशन डिग्री/ बीई/ बीटेक/ अथवा समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।
आयु सीमा- उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40 साल होनी चाहिए। अनुसूचित जाति/ जनजाति/ पिछड़ा वर्ग और अन्य आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/ साक्षात्कार और फिजिकल टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा।
आवेदन कैसे करें- आवेदन करने के लिए बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और भर्ती से जुड़े लिंक पर क्लिक करके आवेदन पत्र भर दें। इस आवेदन पत्र को प्रिंट करके आपको बीएसएफ हेटक्वार्टर, लोधी रोड पर भेजना होगा।
आवेदन करने की आखिरी तारीख- इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार वेबसाइट के माध्यम से 31 दिसम्बर 2016 तक आवेदन कर सकते हैं।