भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी के अवसर लेकर आया है। बीआरबीएनएमपीएल ने असिस्टेंट मैनेजर और इंडस्ट्रियल वर्कमैन पद के लिए आवेदन मांगे हैं और इन पदों पर 407 उम्मीदवार नियुक्त किए जाएंगे। अगर आपने इन पदों से जुड़ी हुई पढ़ाई कर रखी है तो आप भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं भर्ती में आरक्षण के नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी। अगर आप भी इन पदों पर काम करना चाहते हैं और इन पदों के लिए योग्य भी हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-
पद विवरण- भर्ती में असिस्टेंट मैनेजर और इंडस्ट्रियल वर्कमैन पद के लिए आवेदन मांगे गए हैं और भर्ती के माध्यम से 407 उम्मीदवारों की नियुक्ति का जाएगी। वहीं असिस्टेंट मैनेजर पद के लिए चयनित उम्मीदवारों की पे स्केल 15050 रुपये से 41760 रुपये और ग्रेड पे 5520 रुपये तय की गई है, जबकि इंडस्ट्रीयल वर्कमैन पद के लिए 7000 रुपये से 24240 रुपये पे स्केल और ग्रेड पे 2280 रुपये तय की गई है। असिस्टेंट मैनेजर पद के लिए 57 पद और वर्कमैन पद के लिए 120 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।
योग्यता- इन दोनों पदों के लिए अलग अलग योग्यता तय की गई है और इसकी विस्तृत जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में देखनी होगी।
आयु सीमा- इस भर्ती में असिस्टेंट मैनेजर पद के लिए 31 साल तक के उम्मीदवार और वर्कमैन के लिए 18 से 28 साल तक के उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। साथ ही यह उम्र 28 फरवरी 2017 के आधार पर तय की जाएगी।
जॉब लोकेशन- सभी चयनित उम्मीदवारों को बैंगलुरु में ही काम करना होगा।
चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के व्यक्तिगत प्रदर्शन के आधार पर होगा।
आवेदन फीस- इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को असिस्टेंट मैनेजर के लिए 300 और वर्कमैन के लिए 200 रुपये फीस का भुगतान करना होगा। वहीं एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को फीस नहीं देनी होगी। इस फीस का भुगतान नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है।
कैसे करें अप्लाई- भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://www.brbnmpl.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
जरुरी तारीखें-
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत- 14 फरवरी 2017
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- 28 फरवरी 2017

