बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 9 नवंबर को 63वीं प्रारंभिक परीक्षा का नोटिफिकेशन रिलीज कर दिया है जिसके अन्तर्गत 355 पदों पर भर्ती होनी है। इच्छुक उम्मीदवार 13 नवंबर से आवेदन कर सकते हैं। कुल 355 पदों में कई पद शामिल हैं जिनमें सीटीओ के 123 पद, डीएसपी के 6, एसडीओ के लिए 16 पदों पर भर्ती होनी है। अगर आप भी इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार हैं तो इस महीने की 13 तारीख से आप आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि इससे पहले 60वीं से 62 वीं प्रारंभिक परीक्षाओं में डेढ़ लाख से ज्यादा अभ्यर्थी बैठे थे । आवेदन आप ऑनलाइन वेबसाइट http://www.bpsc.bih.nic.in पर कर सकते हैं।
पिछली बार परीक्षा के प्रारूप में बदलाव किया गया था जिससे अभ्यर्थियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। लेकिन इस बार परीक्षा के पैटर्न में कोई बदलाव नहीं किया गया है। प्रारंभिक परीक्षा 150 अंको की ही होगी। गत वर्ष बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने कुल सीटों का 10 गुणा परिणाम ही घोषित किया था। इस प्रकार इस साल भी 63वीं प्रारंभिक परीक्षा में 10 गुणा परिणाम घोषित होने के कयास लगाये जा रहे हैं। अभी तक 60 वीं से 62 वीं मुख्य परीक्षाओं के अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि प्रारंभिक परीक्षाओं के बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने घोषित कर दिये हैं।
ऐसे करें आवेदन
Step 1: वेबसाइट http://www.bpsc.bih.nic.in पर जाएं
Step 2: होम पेज पर “B.P.S.C Online Application” के लिंक पर क्लिक करें
Step 3: इसके बाद “Online Registration” के लिंक पर क्लिक करें
Step 4: रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस फॉलो कर डीटेल्स सब्मिट कर दें