बिहार लोक सेवा आयोग ने मोबाइल पशु चिकित्सा अधिकारी पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इस अधिसूचना में 903 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं और सभी चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति मोबाइल पशु चिकित्सा अधिकारी पर की जाएगी। इस भर्ती में इस पद के लिए आवेदन करने के लिए आवेदकों को इससे संबंधित पढ़ाई की होनी आवश्यक है। वहीं भर्ती में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को पे स्केल 9300 रुपये से 34800 रुपये दी जाएगी और आवेदकों की ग्रेड पे 5400 रुपये प्रति माह होगा। इस प्रक्रिया में आरक्षण के नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा आदि में छूट दी जाएगी। अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-
वहीं इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदकों को बीवीएससी किया होना आवश्यक है और भर्ती में 21 साल से 37 साल तक के उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं यह उम्र 1 अगस्त 2016 के आधार पर तय की जाएगी और आरक्षित वर्ग को छूट दी जाएगी। जिसके अनुसार बीसी या ओबीसी (महिला) उम्मीदवारों को 3 साल, एससी-एसटी (पुरुष और महिला) वर्ग के उम्मीदवारों को 5 साल की छूट दी गई है। अगर कोई इस प्रक्रिया में पास होता है तो चयनित उम्मीदवारों को बिहार में ही काम करना होगा। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के व्यक्तिगत प्रदर्शन के आधार पर किया जाता है।
आवेदन फीस- आयु सीमा की तरह आवेदन फीस भी आरक्षण के नियमों के अनुसार तय की गई है। इसमें बिहार के रहने वाले एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 75 रुपये, जबकि अन्य वर्ग के उम्मीदवारों को 150 रुपये फीस का भुगतान करना होगा। यह फीस एसबीआई बैंक के ई-चालान के माध्यम से जमा करनी होगी। अगर आप भी इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आवेदन फॉर्म को भरकर निर्धारित पते पर भेजना होगा। वहीं इस पद के लिए 31 मार्च 2017 तक आवेदन कर सकते हैं।