BPSC Assistant Audit Officer Prelims Exam 2022: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा 2022 की नई तिथि घोषित कर दी है। प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 20 अगस्त 2022 को किया जाएगा। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जारी परीक्षा कार्यक्रम को चेक कर सकते हैं।
जारी शेड्यूल के अनुसार परीक्षा दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक किया जाएगा। सुबह 11 बजे तक ही परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। देरी से आने वाले परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
एडमिट कार्ड 14 अगस्त 2022 को जारी किया जाएगा। जारी होने के बाद अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के जरिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा प्रवेश पत्र डाक के जरिए नहीं भेजा जाएगा। अभ्यर्थी को आधिकारिक वेबसाइट के जरिए ही एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा।
बता दें कि पहले इस परीक्षा का आयोजन 18 जून 2022 को किया जाना था, लेकिन अपरिहार्य कारणों के चलते परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था। आयोग ने इस संबंध में नोटिस भी जारी किया था।
सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी के कुल 138 रिक्त पदों पर भर्तियों के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जाना है। इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा।
इन पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 17 अप्रैल 2021 से शुरू होकर 15 मई 2021 तक चली थी। वहीं 24 मई 2021 तक अभ्यर्थियों को अपने आवेदन में सुधार का मौका दिया गया था।
How to Check BPSC AAO Prelims Exam 2022 New Date: ऐसे चेक करें परीक्षा शेड्यूल
-सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
-होम पेज पर दिए गए Examination Program: Assistant Audit Officer (Preliminary) Competitive Examination. (Advt. No. 05/2021) के लिंक पर क्लिक करें।
-परीक्षा कार्यक्रम आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
-अब चेक करें और डाउनलोड करें।