BPSC 66th Final Result 2022: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 66 कंबाइंड (मेन्स) प्रतियोगिता परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in के जरिए अपने नतीजे चेक कर सकते हैं। इंटरव्यू का आयोजन 18 मई से 22 जून 2022 तक और 05 जुलाई 18 जुलाई 2022 तक किया गया था।

सुधीर कुमार को 66वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के लिए योग्य उम्मीदवारों में टॉपर घोषित किया गया है। 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता के लिए अंतिम मेरिट सूची के लिए कुल 685 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। इंटरव्यू में कुल 1768 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जबिक 70 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहें।

अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के जरिए अपने रोल नंबर की मदद से अपने परिणाम चेक कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिस को चेक कर सकते हैं।

बता दें कि बीपीएससी 66वीं संयुक्त प्रतियोगी मुख्य परीक्षा का आयोजन 29 जुलाई 2021 से 31 जुलाई 2021 तक निर्धारित केंद्रों पर किया गया था। मुख्य परीक्षा में 7285 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 1828 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था।

How to Check BPSC 66th Final Result 2022: ऐसे चेक करें रिजल्ट

-सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
-होम पेज पर दिए गए Final Results: 66th Combined Competitive Examination के लिंक पर क्लिक करें।
-रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
-अब रोल नंबर की मदद से नतीजे चेक करें।
-अंत में प्रिंट निकाल लें।