सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने कई पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। बीएसएफ ने 157 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं, जिसमें असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (स्टेनोग्राफर) और हेड कांस्टेबल के पद शामिल है। इस भर्ती में पदों के अनुसार योग्यता, पे स्केल और आरक्षण के आधार पर आयु सीमा और आवेदन फीस तय की गई है। इस भर्ती में आवेदन करने के लिए इच्छुक और इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-
पद का नाम- असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (स्टेनोग्राफर)
पदों की संख्या- 36 पद
पे स्केल- 5200 रुपये से 20200 रुपये
ग्रेड पे- 2800 रुपये
पद का नाम- हेड कांस्टेबल
पदों की संख्या- 121 पद
पे स्केल- 5200 रुपये से 20200 रुपये
ग्रेड पे- 2400 रुपये
योग्यता- भर्ती में अधिक पद होने की वजह से उनके पद के अनुसार उनकी योग्यता तय की गई है। असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर पद के लिए अप्लाई करने के लिए आवेदक को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 12 वीं होना और अंग्रेजी- हिंदी में अच्छी टाइपिंग स्पीड होना जरुरी है। वहीं हेड कांस्टेबल के लिए भी आवेदक की टाइपिंग स्पीड 35 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए।
आयु सीमा- इस भर्ती में 18 साल से 25 साल तक के उम्मीदवार भाग ले सकते हैं और आरक्षण के आधार पर कुछ वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट भी दी गई है। इसमें एससी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 साल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल की छूट दी गई है।
जॉब लोकेशन- भर्ती में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को भारत में कहीं भी नियुक्त किया जा सकता है।
चयन प्रक्रिया- इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा।
कैसे करें अप्लाई- अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं तो ऑफलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए आवेदन फॉर्म को भरकर इसके साथ कुछ सभी जरुरी दस्तावेज लगाने होंगे, जो कि खुद से सेल्फ अटेस्टेड होने चाहिए। इन सभी कागजों को संबंधित परीक्षा केंद्रों पर भेजना होगा। आप इससे जुड़ी अन्य जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में देख सकते हैं।