BSF सिपाही पदों पर भर्ती करने जा रही है। 10वीं पास के लिए नौकरी पाने का यह सुनहरा अवसर है। नौकरी के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 16 जनवरी 2019 तक आवेदन कर सकते हैं। तो चलिए विस्तार से जानते हैं इन भर्तियों के बारे में। सिपाही के कुल 63 पदों पर भर्ती होनी है। हालांकि ये भर्तियां स्पोर्ट्स कोटा के तहत की जाएंगी। वेतन प्रतिमाह 21700 रुपये है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का न्यूनतम 10वीं पास होना और संबंधित खेल में निपुण होना जरूरी है। स्पोर्ट्स क्वॉलिफिकेशन्स की विस्तृत जानकारी के लिए आप वेबसाइट bsf.nic.in पर विजिट कर भर्ती अधिसूचना देख सकते हैं। आवेदन करने की आयु सीमा भी तय है जो न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 23 साल है।
चयन फिजिकल एफिशेंसी टेस्ट, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट और ट्रायल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। आवेदन करने के लिए कोई शुल्क नहीं भरना होगा। फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट में पास होने के लिए पुरुष उम्मीदवारों का कद न्यूनतम 170cm होना जरूरी है। वहीं सीने का माप 80-85 cms होना जरूरी है। आवेदन आपको ऑफलाइन माध्यम से करना होगा। इसके लिए आपको एप्लिकेशन फॉर्म भरकर- The Commandant, 95 Bn BSF, Bhondsi, Post Office – Bhondsi, District-Gurugram – Haryana -122102 पते पर भेजना होगा। एप्लिकेशन फॉर्म के साथ आपको संबंधित दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टिड फोटोकॉपी भी जमा करानी होगी। यह सब आपको 16 जनवरी से पहले भेजना होगा। एप्लिकेशन फॉर्म आप bsf.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
