बिहार में नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। बिहार पुलिस ने डेढ़ हजार से ज्यादा पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। बिहार पुलिस ने 1577 चालक सिपाही पदों की सीधी भर्ती के लिए ये आवेदन मांगे हैं और इसके लिए 28 सितंबर तक आवेदन किया जा सकता है। इन पदों के लिए कोई भी परीक्षा नहीं ली जाएगी और उम्मीदवारों को PET, PMT और Driving Test के माध्यम से ही सलेक्ट किया जाएगा। इस भर्ती  के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार कम से कम बारहवीं पढ़ा होना अनिवार्य है। साथ ही आवेदन करने वाले पुरुष या महिला के पास 25 अगस्त 2016 से करीब एक साल पहले का ड्राइविंग लाइसेंस भी होना चाहिए।

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए पुरुष आवेदक की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 30 साल होनी चाहिए जबकि महिला आवेदकों के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 33 साल है। साथ ही आरक्षण के आधार पर अधिकतम आयु में थोड़ा बहुत बदलाव भी है। वहीं आवेदकों का एक शारीरिक परीक्षण लिया जाएगा और ड्राइविंग संबंधित टेस्ट लिया जाएगा। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा और 29 अगस्त 2016 से आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसकी फीस भी ऑनलाइन ही देय होगी। यह फीस ओबीसी और सामान्य वर्ग के लिए 450 रुपये होगी जबकि एसी और एसटी वर्ग के लोगों के लिए 112 रुपये होगी। भर्ती में पुलिस बल में कार्यरत चालकों को प्राथमिकता दी जाएगी। साथ ही सरकार की आरक्षण नीति के तहत बहाली में महिलाओं को 35 फीसदी आरक्षण मिलेगा। यह पिछड़ी जाति की महिलाओं के लिए पहले से चले आ रहे तीन फीसदी आरक्षण के अतिरिक्त होगा।