Bihar Police Home Guard Driver Recruitment 2019: केंद्रीय चयन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (Central Selection Board of Constable, CSBC) ने बिहार कांस्टेबल (ड्राइवर) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। सीएसबीसी के जारी किए गए विज्ञापन नंबर 03/2019 के मुताबिक, बिहार पुलिस में होम गार्ड पद के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार रविवार (20 अक्टूबर 2019) से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन 20 नवंबर 2019 या इससे पहले तक स्वीकार किए जाएंगे। ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए केंद्रीय चयन बोर्ड कांस्टेबल की आधिकारिक वेबसाइट apply-csbc.com पर विजिट करें या इस लिंक पर जाकर https://apply-csbc.com/V2/applicationInstructions अपना रजिस्ट्रेशन करें। आइए जानते हैं भर्ती से जुड़ी बाकी जरूरी जानकारी।

जानिए कुल 98 रिक्तियों का विवरण: बिहार पुलिस गैर होम गार्ड और होम गार्ड (ड्राइवर) के पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। जनरल उम्मीदवारों के लिए और होम गार्ड के लिए 49-49 रिक्तियां है, यानी बिहार पुलिस कांस्टेबल की कुल 98 रिक्तियां हैं। इनमें जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 40, BC 12, EBC 16, EWS 10, BC Female 02, SC 16, ST 02 रिक्तियां आरक्षित हैं।

आवेदन करने के लिए ये मांगी गई है योग्यता और आयु सीमा: इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है। इसके अलावा एलएमवी या एचएमवी लाइंसेस होना चाहिए। जिन उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु (01/08/2019 तक) 20 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष है, वे इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया और फिजिकल टेस्ट की पात्रता: उम्मीदवारों का चयन फिजिकल टेस्ट और ड्राइविंग टेस्ट के बाद लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। फिजिकल टेस्ट के लिए पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग पात्रता होंगी, जो इस प्रकार हैं।

पुरुषों के लिए- हाईट- 165cms, छाती- 81-86, रनिंग- 07 मिनट में 1.6km, हाई जंप- 03 फीट 06 इंच, लॉन्ग जंप- 10 फीट और गोला फेक 16 पाउंड वजन के साथ 14 फीट

महिला उम्मीदवारों के लिए- 153cms, रनिंग- 7 मिनट में एक किलोमीटर, हाई जंप- 02 फीट 06 इंच, लॉन्ग जंप- 07 फीट और गोला फेक – 12 पाउंड वजन के साथ 08 फीट