बिहार पुलिस ने सिपाही पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। 12वीं पास के लिए नौकरी हासिल करने का यह सुनहरा अवसर है। आवेदन आप ऑनलाइन कर सकते हैं लेकिन आवेदन करने से पहले भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी कई अहम बातें जानना जरूरी है। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में। बिहार पुलिस में सिपाही के 11865 पदों पर नियुक्ति होनी है। इनमें से कॉन्स्टेबल जीडी के 9900 और कॉन्स्टेबल फायरमैन के 1965 पदों पर भर्ती होनी है। चयनित उम्मीदवारों का वेतनमान 5200-20200 रुपये और ग्रेड पे 2000 रुपये होगा। शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का न्यूनतम 12वीं पास होना अनिवार्य है। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और अप्लाई करने की अंतिम तिथि 30 जून 2018 है।
आयु सीमा- आवेदन करने की आयु सीमा भी निर्धारित है। आयु सीमा 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवारों का चयन लिखित और शारीरिक परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। आवेदन करने के लिए आवेदन करने के लिए सामान्य/ओबीसी वर्ग और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को 450 रुपये का शुल्क भरना होगा। वहीं एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए शुल्क की रकम 112 रुपये तय की गई है। शुल्क आप नेट बैंकिंग/क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड या ई-चालान के जरिए भर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 28 मई से शुरू हुई थी और यह 30 जून तक जारी रहेगी। अब बताते हैं आवेदन आप कैसे कर सकते हैं।
ऐसे करें आवेदन- आवेदन करने के लिए आपको सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल, CSBC की ऑफिशियल वेबसाइट https://csbc.bih.nic.in/ पर विजिट करना होगा। वेबसाइट पर जाएं और एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें। अपना रजिस्ट्रेशन कराएं। इसके बाद आवेदन प्रक्रिया पूरी करें। आवेदन और नियुक्ति से जुड़ी अधिक जानकारी भी आप ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध अधिसूचना से कर सकते हैं।