Bihar Excise SI Admit Card 2019: बिहार एक्साइज़ SI परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड बिहार पुलिस सब-ऑर्डिनेट सर्विसेज कमीशन (BPSSC) द्वारा जारी कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार वेबसाइट के होमपेज पर दिख रहे “प्रोबेशन, एक्साइज एंड रजिस्ट्रेशन विभाग, एक्साइज सब इंस्पेक्टर के पद के लिए प्रारंभिक परीक्षा के एडमिट कार्ड” लिंक पर क्लिक कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना मोबाइल नंबर/ रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी।
बिहार पुलिस एक्साइज सब इंस्पेक्टर प्रारंभिक परीक्षा 09 जून 2019 को आयोजित होने वाली है। प्रारंभिक परीक्षा 200 अंकों की होगी। इसमें दो घंटे की अवधि में उत्तर देने के लिए 100 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) होंगे। प्रश्न सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स पर आधारित होंगे। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होगी और परीक्षा पास करने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। वे उम्मीदवार जो परीक्षा उत्तीर्ण करते हैं, उन्हें शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा और वेतनमान 9300-34800 तथा ग्रेड पे 4200 के तहत एक्साइज सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती किया जाएगा।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक- https://apply-bpssc.com/ExciseSI/searchApplication