CSBC Bihar Police Constable Admit Card 2020, Sarkari Result 2020: सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC), बिहार ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन किया है, वे CSBC की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
Bihar Police Constable Admit Card 2020: Download Now
सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल, बिहार द्वारा पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा को 08 मार्च, 2020 को दो पालियों में आयोजित किया जाएगा। इस बीच, बोर्ड ने अपने बिहार कांस्टेबल परीक्षा रोल नंबर के अनुसार उम्मीदवारों के लिए परीक्षा केंद्र की सूची भी जारी कर दी है। एडमिट कार्ड जल्द चेक करने के लिए हमारे साथ बने रहें।
Sarkari Naukri Job 2020 LIVE Updates: Check Here
Highlights
यदि किसी उम्मीदवार ने अभी तक अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है, वे वह फौरन आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर ले। एडमिट कार्ड अभी डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार यहां क्लिक करें।
बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 5 अक्टूबर, 2019 को शुरू हुई। बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 04 नवंबर, 2019 थी। एडमिट कार्ड अब लगभग 4 महीने के इंतजार के बाद जारी किया गया है।
एडमिट कार्ड के साथ ही आधिकारिक वेबसिाइट पर एग्जाम सेंटर की लिस्ट भी जारी कर दी गई है। परीक्षा केंद्र की सूची में सेंटर कोड, जिला, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र का नाम और पता शामिल है। उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर फौरन लिस्ट डाउनलोड करें।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर मौजूद है। इच्छुक उम्मीदवार जल्द वेबसाइट पर विजिट कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।
उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड प्राप्त करने के लिए बिहार पुलिस कांस्टेबल पंजीकरण फॉर्म भरते समय अपना पंजीकरण आईडी या मोबाइल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी। बगैर वैध एडमिट कार्ड के किसी भी उम्मीदवार को एग्जाम सेंटर में एंट्री नहीं मिलेगी।