Bihar BPSC released Assistant Mains Re Exam 2018 Notification: बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission, BPSC) ने Bihar Assistant Recruitment 2018 री-मेन्स का शेड्यूल अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार जल्द ही बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। बिहार बीपीएससी में सहायक पदों पर कुल 51 रिक्तियां हैं, इनमें 30 सीट जनरल कैटेगरी, ओबीसी 06, ईबीसी 07, बीसी महिला 01, एससी 06 और एसटी कैटेगरी के लिए 01 सीट रिजवर्ड हैं। वहीं कुल पदों में से 17 रिक्त पद महिला उम्मीदवारों के लिए रिजवर्ड हैं।

बीपीएससी असिस्टेंट री-मेन्स की परीक्षा 2018 1 फरवरी 2020 को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। हालांकि पहले, असिस्टेंट पदों की मेन्स भर्ती परीक्षा पहले 15 जून 2019 को आयोजित होनी थी लेकिन बाद में अपरिहार्य कारणों के चलते 27 दिसंबर को परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था। सामान्य हिंदी का पेपर पहली शिफ्ट में होगा, जो सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक आयोजित किया जाएगा। सामान्य ज्ञान का पेपर 2 बजे से शाम 4:15 बजे के बीच दूसरे शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा। परीक्षा से एक सप्ताह पहले एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा।

बता दें कि केवल वे उम्मीदवार जो जून के महीने में परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, उन्हें पुनः परीक्षा देने की अनुमति दी जाएगी। एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हो सकते हैं। किसी भी उम्मीदवार के एडमिट कार्ड ई-मेल या डाक द्वारा नहीं भेजे जाएंगे।