भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) जल्द ही ट्रेड अप्रेंटिस पदों पर भर्ती करेगी। ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 अक्टूबर 2018 है। ट्रेड अप्रेंटिस के कुल 51 पदों पर भर्ती होनी है। तो चलिए विस्तार से जानते हैं इन भर्तियों के बारे में। भर्तियां फिटर, वेल्डर (G&E), मैकेनिक मशीन उपकरण रखरखाव, कार्यक्रम और सिस्टम प्रशासन सहायक, मैकेनिक रेफ्रिजिरेशन और AC, बढ़ई और प्लंबर पदों पर होनी है। फिटर, मैकेनिक मशीन उपकरण रखरखाव और मैकेनिक रेफ्रिजिरेशन एंड AC पदों पर सिलेक्ट हुए उम्मीदवारों का वेतनमान 11,129 रुपये होगा। अन्य सभी पदों पर चयनित उम्मीदवारों का वेतन 9,892 रुपये होगा। आवेदन करने के लिए आपको कोई शुल्क नहीं चुकाना होगा। सिर्फ 18 से 27 साल की उम्र के लोग ही आवेदन कर सकते हैं। 10वीं पास और आईटीआई सर्टिफिकेट होल्डर्स के लिए नौकरी हासिल करने का यह सुनहरा मौका है।
उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू/ मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। 51 पदों में से फिटर के 24, वेल्डर (G&E) के 18, मैकेनिक मशीन उपकरण रखरखाव के 2, कार्यक्रम और सिस्टम प्रशासन सहायक के 2, मैकेनिक रेफ्रिजिरेशन और AC के 2, बढ़ई के 1 और प्लंबर के 1 पद पर होनी है। उम्मीदवार ऑनलाइन एप्लिकेशन http://www.bheltry.co.in पर सबमिट कर सकते हैं। शेड्यूल के मुताबिक, आवेदन करने वाले उम्मीदवारों में से सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन के लिए शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवारों की सूची 11 अक्टूबर को जारी की जाएगी। सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन कराने की संभावित तिथि 13 अक्टूबर है। टेंटिटिव जॉइनिंग डेट 14 अक्टूबर है। आवेदन करने और भर्ती का विस्तृत नोटिफिकेशन देखने के लिए लॉगइन करें वेबसाइट http://www.bheltry.co.in पर।