भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर लेकर आया है। भेल ने ट्रेड प्रशिक्षु पदों के लिए भर्ती निकाली है और इन पदों पर 770 उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। इस भर्ती में अलग अलग वर्ग के लिए उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी और यह भर्ती टेक्नीकल पदों से जुड़े उम्मीदवारों के लिए निकाली गई है। भर्ती में आईटीआई किए हुए उम्मीदवारों को प्रथमिकता दी जाएगी और आरक्षण संबंधी नियमों के आधार पर आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को कई वर्ग में छूट दी जाएगी। अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं और इन पदों के योग्य हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 6430 रुपये से 8270 रुपये पे-स्केल दी जाएगी। कुल 770 पदों में फिटर के लिए 236 पद, वेल्डर के लिए 191 पद, टर्नर के लिए 30 पद, मशीनिस्ट के लिए 31 पद, इलेक्ट्रीशियन के लिए 63 पद, वायरमैन पद के लिए 30 पद, इलेक्टॅॉनिक मैकेनिक के लिए 23 पद आरक्षित हैं और अन्य पद भी शामिल है। इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को विज्ञान या गणित संकाय से 12वीं पास होना आवश्यक है। साथ ही उन्हें आईटीआई की होनी आवश्यक है। भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 से 27 साल के बीच होनी आवश्यक है। चयनित उम्मीदवारों को त्रिची (तमिलनाडू) में काम करना होगा।
इन पदों पर चयन करने के लिए उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा नहीं होगी और उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। वहीं आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को फीस नहीं देनी होगी और 12वीं पास उम्मीदवार बिना फीस के आवेदन कर सकते हैं। वहीं अगर आप इनके लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप आधिकारिक वेबसाइट https://www.bheltry.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार 20 अप्रैल 2017 तक आवेदन कर सकते हैं और आवेदकों को प्रेक्टिकल नॉलेज होना आवश्यक है।