Bharat Heavy Electrical Limited (BHEL) ने Trade Apprentice पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। आईटीआई उम्मीदवारों के पास नौकरी हासिल करने का यह सुनहरा अवसर है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 दिसंबर 2018 है। तो चलिए जानते हैं इन भर्तियों से जुड़ी सभी जरूरी डिटेल्स। Trade Apprentice का वेतनमान 9892 रुपये या 11129 रुपये प्रतिमाह होगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का संबंधित विषय में आईटीआई धारक होना जरूरी है। आवेदन करने की आयु सीमा BHEL के नियमानुसार होगी। वहीं आवेदन करने के लिए आपको किसी प्रकार के शुल्क का भुगतान भी नहीं करना होगा। उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। जॉब लोकेशन हैदराबाद होगी। नौकरी के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन web.bhelhyd.co.in पर कर सकते हैं।
ऐसे करें आवेदन- BHEL Trade Apprentice पदों पर आवेदन करने के लिए आपको web.bhelhyd.co.in पर जाना होगा। वेबसाइट के वैकेंसी सेक्शन में जाएं। वहां से Trade Apprentice के एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद आवेदन प्रक्रिया पूरी करें। भर्तियां कितने पदों पर होनी है इसकी जानकारी नहीं दी गई है। ध्यान रहे आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 दिसंबर है। भर्तियों के बारे में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए और नोटिफिकेशन देखने के लिए लॉगइन करें web.bhelhyd.co.in पर।
