अगर आप अच्छे से गाड़ी चला लेते हैं और आपको नौकरी की तलाश है तो आपके पास नौकरी पाने का अच्छा अवसर है। बृहंमुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (बेस्ट) विभाग ने 961 बस ड्राइवरों पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन सीधी भर्ती के आधार पर होगा। इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सिर्फ 7वीं पास होना जरुरी है। अगर आप भी इस भर्ती में इच्छुक हैं और इस पद के लिए मांगी गई सभी योग्यताओं पर खरा उतरते हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-

पद का नाम- बस ड्राईवर
पदों की संख्या- 961 पद
पे स्केल- 17080 रुपये प्रति महीना

योग्यता- इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ज्यादा पढ़ा-लिखा होना जरुरी नहीं है और 7वीं पास उम्मीदवार भी इसमें आवेदन कर सकता है। साथ ही उम्मीदवार के पास आरटीए की ओर से जारी किया हुआ वैध हेवी मोटर लाइसेंस होना आवश्यक है और आवेदक को मराठी भाषा की थोड़ी बहुत जानकारी होनी चाहिए।

आयु सीमा- इस भर्ती में ओपन कैटेगरी के 21 से 38 साल तक के उम्मीदवार और बैकवर्ड क्लास के 21 साल से 43 साल तक के उम्मीदवार भाग ले सकते हैं। यह उम्र 1 नवंबर 2016 के आधार पर तय की जाएगी।

आवेदन फीस- इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को फीस का भुगतान भी करना होगा और इसका निर्धारण आरक्षण के आधार पर किया गया है। जिसमें ओपन कैटेगरी के उम्मीदवारों को 300 रुपये और बैकवर्ड कैटेगरी के उम्मीदवारों को 150 रुपये फीस जमा करनी होगी। इस फीस का भुगतान स्टेट बैंक ऑफ इंडिया चालान, नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है।

कैसे करें अप्लाई- इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आपको ऑनलाइन अप्लाई करना होगा और इसके लिए बेस्ट की वेबसाइट https://maharecruitment.mahaonline.gov.in पर जाएं और वहां इस भर्ती से जुड़े लिंक पर जाकर आवेजन कर दें।

जरुरी तारीखें-
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत- 12 नवंबर 2016
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- 13 दिसंबर 2016
बैंक में फीस जमा करने की आखिरी तारीख- 14 दिसंबर 2016