BCECE Bihar result, merit list 2019: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (BCECEB) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर पैरामेडिकल, फार्मेसी, और इंजीनियरिंग डिग्री पाठ्यक्रमों सहित स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए परिणाम और मेरिट सूची घोषित कर दी है। जो उम्‍मीदवार परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे फौरन आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर अपना रिजल्‍ट तथा मेरिट लिस्‍ट चेक करें।

परीक्षा 29 और 30 जून को राज्य के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी। परीक्षाओं के आधार पर, एक मेरिट सूची जारी की गई है। जिन उम्‍मीदवारों का नाम मेरिट लिस्‍ट में शामिल है, उन्हें काउंसलिंग के लिए उपस्थित होना होगा। जारी की गई सूची पॉलिटेक्निक, इंजीनियरिंग, मेडिकल और पैरामेडिकल परीक्षा के लिए है।

BCECE बिहार परिणाम, मेरिट सूची 2019 कैसे डाउनलोड करें
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाएं।
स्‍टेप 2: होमपेज पर, BCECE रैंक कार्ड 2019 लिंक पर क्लिक करें।
स्‍टेप 3: आपको एक नए पृष्ठ पर भेज दिया जाएगा।
स्‍टेप 4: उस कोर्स पर क्लिक करें, जिसके लिए आपने आवेदन किया था।
स्‍टेप 5: लॉग-इन करने के लिए क्रेडेंशियल दर्ज करें।
स्‍टेप 6: रिजल्‍ट स्‍क्रीन पर आ जाएगा।

काउंसलिंग को पूरा करने और शुल्क का भुगतान करने वाले उम्मीदवारों को ही प्रवेश मिलेगा। हालांकि, काउंसलिंग की तारीखें अभी जारी नहीं की गई हैं। रैंक के आधार पर उम्मीदवारों को राज्य के सरकारी कॉलेजों में प्रवेश मिलेगा। काउंसलिंग की डेट्स भी आधिकारिक वेबसाइट पर जल्‍द जारी की जाएंगी।