अगर आप बैंक में नौकरी ढूंढ रहे हैं या कई दिनों से बैंक में नौकरी पाने के लिए तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने 1039 स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों के लिए आवेदन मांगे हैं और इसके लिए पे-स्केल भी बहुत ज्यादा तय किया गया है। साथ ही इन पदों में कई अन्य पद शामिल किए गए हैं, जो कि अलग अलग विभागों से जुड़े हुए हैं। वहीं इन विभागों के काम के अनुसार उनसे योग्यता मांगी गई है, जिसकी विस्तृत जानकारी आप बैंक की ओर से जारी किए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन में देख सकते हैं। अगर आप भी इस भर्ती में इच्छुक हैं और इन पदों के लिए योग्य भी हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी से जानकारी इस प्रकार है-
मुलायम सिंह यादव का आरोप- नोट बंद करने से फैली अराजकता, फैसला वापस लें पीएम मोदी
पद का नाम- भर्ती में स्पेशलिस्ट ऑफिसर पद के लिए आवेदन मांगे गए हैं और इन्हें कैडर के हिसाब से बांटा गया है।
पदों की संख्या- भर्ती में पदों की कुल संख्या 1039 है , लेकिन केडर के अनुसार इन पदों का वर्गीकरण किया गया है।
पे स्केल- 23700 रुपये से 59170 रुपये
योग्यता- भर्ती में मांगे गए इन पदों में अलग-अलग कैडर के अनुसार योग्यता तय है। इसकी विस्तृत जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन से ली जा सकती है।
आयु सीमा- इस भर्ती में आवेदन करने की न्यूनतम और अधिकतम उम्र बैंक ऑफ इंडिया के आधार पर ही तय की जाएगी।
चयन प्रक्रिया- इस भर्ती में उम्मीदवारों के चयन के लिए सबसे पहले ऑनलाइन परीक्षा की जाएगी जो कि ओब्जेक्टिव और डिस्क्रिप्टिव पेपर के आधार पर होगी। उसके बाद साइकोमेट्रिक असेसमेंट, ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर चयन किया जाएगा।
आवेदन फीस- इस भर्ती में आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार को 600 रुपये, एससी-एसटी व दिव्यांग उम्मीदवारों को 100 रुपये फीस जमा करनी होगी। इस फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग आदि के माध्यम से कर सकते हैं।
कैसे करें अप्लाई- अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं तो बैंक की वेबसाइट http://www.bankofbaroda.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
जरुरी तारीखें-
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत- 9 नवंबर 2016
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- 29 नवंबर 2016
आवेदन फीस जमा करने की आखिरी तारीख- 29 नवंबर 2016