बैंक ऑफ बड़ौदा पिछले कई दिनों से लगातार हर जोन के अनुसार सफाई कर्मी और पीओन पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर रहा है। अब बैंक ने बिहार, झारखंड और ओडिशा राज्य के लिए यह आवेदन जारी किए हैं। बैंक ने बिहार में 93 पद, झारखंड में 35 पद, ओडिशा में 107 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों में स्वीपर कम पीओन के पद पर 227 भर्तियां निकाली गई है और पीओन के 8 पद पर आवेदन मांगे हैं। बता दें कि इससे पहले बैंकने कई जोन के लिए आवेदन मांगे थे और कई जगह पर आवेदन करने की आखिरी भी निकल गई है और कई जोन के लिए 27 दिसंबर तक अप्लाई किया जा सकता है। अगर आप भी इस भर्ती में इच्छुक हैं और इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-

योग्यता- इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए आवेदक को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास होना जरुरी है। 10वीं पास उम्मीदवार ही इस भर्ती में भाग ले सकते हैं।

आयु सीमा- इस भर्ती में 18 साल से 26 साल तक के उम्मीदवार भाग ले सकते हैं, जबकि आरक्षण के नियमों के अनुसार कुछ जाति वर्ग के उम्मीदवारों को छूट भी दी गई है। इसमें एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच साल, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल और दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 साल की छूट दी गई है। बता दें कि 13 दिसंबर 2016 के आधार पर उम्मीदवारों की आयु निर्धारित की जाएगी।

जॉब लोकेशन- इस भर्ती में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को उनके जोन के अनुसार नियुक्त किया जाएगा। अगर आपने जयपुर जोन के लिए अप्लाई किया है तो आपको जयपुर में काम करना होगा।

चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा की मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा। साथ ही यह परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से करवाई जाएगी।

आवेदन फीस- इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आरक्षण के आधार पर फीस का भुगतान करना होगा। इसमें एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को 100 रुपये और बाकी उम्मीदवारों को 400 रुपये फीस का भुगतान करना होगा। फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, कैश कार्ड आदि के माध्यम से किया जा सकता है।

जरुरी तारीखें-
बिहार, झारखंड, ओडिशा जोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत- 16 दिसंबर 2016
बिहार, झारखंड, ओडिशा जोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- 5 जनवरी 2016

सूचना- सभी जोन और पदों की संख्या और आवेदन करने की विस्तृत जानकारी आप बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। जहां हर जिले के अनुसार आवेदन करने के लिए लिंक दिए गए हैं, जिसके अनुसार आप विस्तृत जानकारी भी ले सकते हैं और आसानी से ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।