असम राइफल्स ने 10 वीं और आइटीआइ(ITI) पास युवाओं के लिए टेक्निकल और ट्रेडसमैन के 754 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इन पदों में हिंदी अनुवादक, धार्मिक अध्यापक, स्टाफ नर्स, क्लर्क, पर्सनल असिस्टैंट, इलैक्ट्रिकल फिटर सिग्नल(पुरुष), लाइनमैन(पुरुष), रेडियों मैकेनिक (पुरुष), सर्वेयर (पुरुष), इलैक्ट्रिशियन (पुरुष) आदि के पद शामिल हैं। अगर आप इन पदों के लिए योग्य हैं तो 20 दिसंबर, 2017 से पहले आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन कैसे करना है और कौन सी योग्यताएं चाहिए इस पर विस्तार से जानकारी देते हैं।
शैक्षणिक योग्यताएंः इच्छुक उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सीनियर सैकेंडरी परीक्षा(10+2) पास होना जरूरी है और अंग्रेजी भाषा की टाइपिंग स्पीड कम से कम 35 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए और हिंदी भाषा की गति कम से कम 30 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए। ज्यादा जानकारी के लिए अधिसूचना पत्र पढ़ें।
आयु सीमाः सभी पदों के लिए न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा में भिन्नता है। आयु की गणना 20 12.2017 से की जायेगी।
चयन प्रक्रियाः उम्मीदवारों का चयन डॉक्यूमेंटेशन, फिजिकल एफिसिएंसी टेस्ट, लिखित परीक्षा, ट्रेड परीक्षा, मेडिकल जांच और मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन करने का तरीकाः इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से वेबसाइट http://www.assamrifles.gov.in पर 20.12.2017 से पहले आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार ऑफलाइन माध्यम से आवेदन पत्र के साथ संबन्धित प्रमाणपत्रों की फोटो कॉपी सेल्फ अटैस्टिड करके रजिस्टर्ड पोस्ट के लिए डाइरेक्टोरेट जनरल आसाम राइफल्स, रिक्रूटमेंट ब्रांच, लैटकोर, शिलोंग, मेघालय-793010 के पते पर 20.12.2017 से पहले भेंज दें।
आवेदन शुल्कः उम्मीदवारों को हिंदी अनुवादक,धार्मिक अध्यापक,स्टाफ नर्स और बिल्डिंग एवं रोड़ के पद के लिए 200 रुपये और बाकि सभी अन्य पद के लिए 100 रूपये बतौर शुल्क ऑनलाइन माध्यम से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के चालू खाता संख्या-37088046712 में हेडक्वाटर डीजीएआर,रिक्रूटमेंट ब्रांच,शिलोंग-10 के फेवर में देने होंगे। ऑफलाइन माध्यम से उपरोक्त राशि चालान बनवाकर पावर ज्योति अकाउंट संख्या-37139880824 में हेडक्वाटर डीजीएआर,रिक्रूटमेंट ब्रांच,शिलोंग-10 के फेवर में देने होंगे। अनुसूचित जाति/जनजाति,एक्स-सर्विसमैन और महिला उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।
अधिक जानकारी के लिए निम्मलिखित लिंक पर क्लिक करें।
https://www.assamrifles.gov.in/onlineapp/